IIT मुंबई का डिजिटल दीक्षांत समारोह, छात्रों के डिजिटल अवतारों को किया गया सम्मानित
कोरोना संकट के इस दौर में आईआईटी मुंबई में एक अनोखा प्रयोग किया गया। एनिमेटेड मूवी की तर्ज पर हर छात्र का डिजिटल अवतार तैयार किया गया। छात्र अपने घर में थे और डिजिटल अवतार कॉलेज कैंपस में थे। दरअसल कोरोना संकट के इस दौर में आईआईटी मुंबई दीक्षांत समारोह का आयोजन होना था पर इसमें अधिक छात्र शामिल नहीं हो सकते थे इसलिए इस तरह का एक अनोखा उपाय निकाला गया, ताकि छात्र अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण पल के अनुभव को महसूस कर सकें।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई ने रविवार को कोविड -19 महामारी के मद्देनजर एक वर्चुवल रियेलीटी मोड में अपना 58 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। आईआईटी मुंबई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि महामारी के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने अपने स्नातक छात्रों के लिए वीआर मोड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। आईआईटी मुंबई ने कहा कि वह छात्रों को प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान से पास होने की उपलब्धि और गर्व की भावना से वंचित नहीं करना चाहता था।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की दीक्षांत समारोह के लिए प्रत्येक छात्र के लिए डिजिटल अवतार तैयार किया गया था। प्रत्येक अवतार को निदेशक प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी के डिजिटल अवतार ने डिग्री प्रमाण पत्र दिया। इसके साथ ही संस्थान के पदक विजेताओं ने मुख्य अतिथि के व्यक्तिगत अवतार से भी पदक प्राप्त किए।

इस पूरे कार्यक्रम को डिजिटल तौर पर तैयार करने के लिए 20 लोगों की टीम ने पूरे दो महीने तक कार्य किया। इस दीक्षांत समारोह में उन वीडियों को भी दिखाया गया है जिसमें छात्र एक दूसरे से मिलते हैं और कैंपस की गलियारों में घूमते हैं।

लेकिन ये कही ना कही इससे साफ हो रहा है की IIT ने कोरोना को छात्रों की मंशाओं पर भी पानी नहीं फेरने दिया। फिलहाल अब सभी को कोरोना की वैक्सीन आने की उम्मीद है। सभी देश काम तो कर रहे है लेकिन ये काम कब सफल होगा ये आने वाला समय बताएगा ।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…