‘चेहरे पर गोबर लगाओ, ऋतिक रोशन बन जाओगे’ : प्रवीण तोगड़िया
By Sayed Shaad
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने ऋतिक रोशन बनने का नायाब तरीका हमें बताया है. गाय के गोबर से बना फेस पैक आपको 15 मिनिट में ऋतिक रोशन बना देगा. जी हां प्रवीण तोगड़िया ने रोहतक के गौभक्त सम्मेलन में यह बात कही. प्रवीण तोगड़िया ने 40 मिनट के दिए अपने भाषण में कहा कि चेहरे पर गोबर से बने फेस पैक के 15 मिनट का लेप आपको ऋतिक रोशन बना देगा.
तो नज़र रखिएगा, आपके पड़ोस की दुकान से फ़ेयर एंड हैंडसम ग़ायब होने को है क्योंकि उसकी जगह पर गाय के गोबर से बना फेस पैक जल्द ही आने वाला है. गोबर के शेयर आसमान चूमेंगे. क्योंकि ऋतिक रोशन के जैसा दिखने के लिए तोगड़िया साहब गोबर का ही तो सहारा लेंगे.
लेकिन इसके पहले कि आप टीवी चैनल्स की तरह चीख़ना शुरू कर दें कि प्रवीण तोगड़िया अब ऋतिक रोशन की रेस में’, मैं आपकी उम्मीदों पर इस बरसात के मौसम में ठोड़ा और पानी डाल देता हूं.
बहरहाल गाय के गोबर से ऋतिक रोशन बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया और मुसलमानों के ख़िलाफ़ जिहाद छेड़ने वाले प्रवीण तोगड़िया में जो फ़र्क़ है, उसकी बारीकी ज़रा समझ लें तो बस चांदी ही चांदी है. छोटा सा मंत्र है ‘गाय,गोमूत्र और गोबर’ दिन भर रटिए और फिर वोट बटोरिए.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…