देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे वेंकैया नायडू
By: NIN Bureau
नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गए है। देश के नए उपराष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त से वेंकैया नायडू अपना कार्यभर संभालेंगे। वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति चुनाव में 516 वोट मिले हैं। जबकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले हैं। एनडीए के लिए ये जीत लगभग दोगुने से ज्यादा अंतर से है। गौरतलब है कि पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि वेंकैया नायडू को ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुना जाएगा। क्योंकि एनडीए के पास बहुमत का जादूई आंकड़ा पहले से ही मौजूद था।
आपको बता दें कि चुनाव के अंदर 785 वोट कुल पड़ने थे। लेकिन कुल 771 वोट ही पड़े। जिनमें से 11 सांसदों के वोट रद्द हो गए। जिसके बाद कुल वोट 760 ही पड़े थे। जिसमें से 516 सांसदों ने अपनी पहली पसंद वेंकैया नायडू को बताया और जबकि महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी को सिर्फ 244 वोट ही मिले।
मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरु हो गई। मतदान में पहला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला जिसके बाद बाकि सांसदों ने अपना वोट डाला। आज मतदान की प्रक्रिया में सचिन तेंडुलकर, रेखा जैसे सदन में कम नजर आने वाले सांसदों ने भी वोट डाला। मतदान की प्रक्रिया संसद भवन के कमरा नंबर 62 में पूरी हुई।
बीजेपी की तरफ से ये एक गरीब किसान की जीत है। साथ ही बीजेपी प्रवक्ताओं के मुताबिक वेंकैया नायडू के इस संवैधानिक पद पर पहुंचने से पूरे दक्षिण भारत में खुशी की लहर है।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…






