मोदी-शाह की नाक में दम कर दिया है राज ठाकरे ने:
By-Prashant Tandon
इस चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू हैं राज ठाकरे. उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है लेकिन वो पूरे महाराष्ट्र में ताबड़ तोड़ रैलियां कर रहे हैं. अपने हर भाषण में वो सिर्फ मोदी और अमित शाह पर तीखे हमले करते हैं.
जैसी उनकी छवि है वो खरी खरी बात करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि बीजेपी के सांसद अपने काम करवाने के लिए शरद पवार की शरण में जाते हैं. मुंबई की जी रैली का ये वीडियो क्लिप है उसमे उन्होने कहा कि मुकेश अंबानी ने हवा का रुख भांप लिया है इसीलिये कांग्रेस के प्रत्याशी मिलिंद देवरा के समर्थन में अपील जारी की. ऐसा उन्होने पहले कभी नहीं किया.
राज ठाकरे अपनी रैलियों में प्रेज़ेंटेशन दिखाते हैं जिसमे मोदी के भाषणों की वीडियो क्लिप चलवाते हैं. ये बिलकुल नया अंदाज़ है चुनावी रैलियों का और खासा लोकप्रिय भी हो रहा है.
मुंबई की इस रैली में उन्होने बीजेपी आईटी सेल की पोल भी खोल दी. किसी परिवार की फेसबुक से ग्रुप फोटो उठा कर मोदी के प्रचार में लगा दी. राज उस परिवार को रैली में ले आये.
(निवेदन: कोई मित्र इस वीडियो क्लिप का हिन्दी या अंग्रेज़ी अनुवाद कर के कमेंट में डाल दे तो बड़ी कृपा होगी)
Via~Prashant Tandon
बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा
हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…