स्टीफन हॉकिंग और आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ा इस भारतीय बच्ची ने
12 साल की राजगौरी पवार ने वो कर दिखाया है जिसका सपना शायद हर छात्र देखता है. राजगौरी ने ब्रिटिश मेनसा IQ टेस्ट में 162 स्कोर किया है. खास बात ये है कि इतना स्कोर एलबर्ट आइंस्टीन और प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग का भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टीफन हॉकिंग का ये स्कोर 160 रहा है. इस उपलब्धि के साथ ही राजगौरी को ब्रिटिश मेनसा मेंबरशिप मिल गई है. ये मेंबरशिप हाई IQ लेवल के लिए दी जाती है. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद राजगौरी ने कहा, ‘मैं जो महसूस कर रही हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरे लिए ये गर्व की बात कि मैं विदेशी धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हूं.’ राजगौरी के पिता डॉक्टर सूरजकुमार पवार, यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर में रिसर्च साइंटिस्ट हैं. वे पुणे के रहने वाले हैं. राजगौरी की ये उपलब्धि इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि पूरी दुनिया में इतने IQ वाले केवल 20 हजार लोग हैं, जिनमें से 1500 बच्चे हैं.
खबरों के मुताबिक राजगौरी भविष्य में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहती हैं. साथ ही वो फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी और इनवायरमेंट की पढ़ाई करना चाहती हैं.
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…