Home Uncategorized 1 रुपये में बेचेगी Redmi Note 4 शाओमी
Uncategorized - April 4, 2017

1 रुपये में बेचेगी Redmi Note 4 शाओमी

हर साल की तरह शाओमी इस साल भी Mi Fan Festival का आयोजन कर रही है। इसके तहत कंपनी 6 अप्रैल को अपने स्मार्टफोन्स और अक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट देगी। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और Mi Store ऐप के जरिए शॉपिंग करके विभिन्न ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे।
Mi फैन फेस्टिवल के तहत शाओमी Redmi Note 4 (2GB रैम और 32GB स्टोरेज) को फ्लैश सेल में सिर्फ 1 रुपये में बेचेगी।यह सेल 6 अप्रैल सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस वेरियंट की कीमत वैसे 9999 रुपये है। इस सेल में Mi App के जरिये ही भाग लिया जा सकेगा। इसी तरह से 1 रुपये की फ्लैश सेल में 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे Mi Band 2 और Mi Powerbank (10,000 mAh) को भी खरीदा जा सकेगा।
1 दिन के फैन फेस्टिवल के दौरान कंपनी की वेबसाइट या ऐप से Redmi 4A, Redmi 3S Prime, Mi 5 और Mi Max Prime को भी खरीदा जा सकेगा। Redmi 4A का रोज गोल्ड वेरियंट भी इसी दिन बिकेगा। Redmi 3s Prime के यूजर्स सॉफ्ट केस पर 100 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकेंगे, जिसकी कीमत अभी 349 रुपये है। Mi Max Prime को 0% interest EMI ऑप्शंस में 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi 5 की कीमत 24,999 रुपये के बजाय 22,999 हो जाएगी। Mi प्रॉटेक्ट ऐक्सिडेंटल कवरेज प्लान को 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।
अक्सेसरीज की बात करें तो शाओमी Mi Air Purifier 2 और Mi Air Purifier Filer पर 500 रुपये का डिस्काउंट देगा। Mi VR Play को 100 रुपये में खरीदा जा सकेगा Mi Band (Black), 20000 mAh पावरबैंक, 10000 mAh पावरबैंक और Mi In-Ear Headphones Pro पर भी 100 से 200 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…