अम्बेडकर जयंती पर देहरादून में पहली बार भीम महोत्सव, एक सप्ताह तक रहेगा जारी
By: Ankur sethi
बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की विचारधारा पर काम करने वाली संस्था दून बुद्धिस्ट सोसायटी इस साल देहरादून में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. जिसका नाम है भीम महोत्सव.. जी हाँ, देहरादून के परेड ग्राऊंड में 7 से 15 अप्रैल तक भीम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक एवं बौद्धिक मेला’ भी इस खूबसूरत कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगा.
आयोजकों द्वारा इस मेले को बहुत शानदार रूप दिया जा रहा है. परेड ग्राऊंड में होने वाले मेले के दौरान रोज शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रदेशभर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, कवि सम्मेलन, नाट्य मंचन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम ज्योतिबा फूले की जयंती 11 अप्रैल से लेकर बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान नाट्य कार्यक्रम के अलावा देश के जाने-माने अम्बेडकरवादी कलाकारों का जमावड़ा भी लगेगा.
कहने को तो नाम ज्योति था उनका मगर ज्वालामुखी थे वह…
भारत के भावी इतिहास को प्रभावित् करने के लिए उन्नीसवे एवं बीसवे शतक में पांच महत्वपूर्ण ग्…