घर Uncategorized जिग्नेश के बोलने से डर रही है गुजरात सरकार, 40 सेकेंड में बंद किया माइक
Uncategorized - फेब्रुवारी 27, 2018

जिग्नेश के बोलने से डर रही है गुजरात सरकार, 40 सेकेंड में बंद किया माइक

अहमदाबाद। गुजरात में बहुजन सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर केस के मुद्दे पर विधानसभा में जिगनेश अपनी बात रखना चाह रहे थे. लेकिन सोमवार के सत्र के दौरान जिग्नेश महज 40 सेकंड ही बोल पाए होंगे क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर उनका माइक बंद कर दिया गया।

बहुजनों को सरकार की ओर से आवंटित जमीन के कब्जे की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने पिछले हफ्ते कलेक्टर्ट में खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. मेवाणी ने खुद को बोलने से रोकने के बाद गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि वह बहुजनों के विरोध में काम कर रही है. सरकार बहुजनों की आवाज से डर रही है. उन्होंने थानगढ़ SIT की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की.

मेवाणी ने कहा कि पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. मेवाणी ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा यह है कि बहुजनों को को दी जाने वाली जमीन पर बहुजनों का कोई हक नहीं.

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…