योगी सरकार ने लिया यूटर्न, राज्य हज समीति के कार्यालय से भगवा रंग हटाया
By- Aqil Raza
लखनऊ। विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम संगठनों के भारी विरोध के बीच सरकार ने हज समिति के कार्यालय की बाउंड्रीवाल पर भगवा रंग के मामले में यू टर्न लिया है। अब बाउंड्री वाल से भगवा रंग हटाया जा रहा है। सारा ठीकरा रंगाई कराने वाले ठेकेदारों पर फोड़ा जा रहा है।
राज्य हज समिति के कार्यालय पर भगवा रंग चढऩे के बाद शुरू हुई सियासत ने सरकार को कदम खींचने पर मजबूर कर दिया। उलमा के विरोध और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना से सरकार ने दूसरे ही दिन कार्यालय का भगवा रंग हटाते हुए इसे हल्के पीले रंग से पुतवा दिया। अधिकारी इस पूरे मामले में बचाव की मुद्रा में हैं। इसका ठीकरा ठेकेदार पर फोड़ते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्राइम टाइम खबर: लालू को जेल/तीन तलाक बिल का विरोध/हज हाउस के भगवारंग पर भड़के आजम/राहुल का पीएम पर वार
Gepostet von National India News am Samstag, 6. Januar 2018
समझना सिर्फ इस चीज़ का है कि क्या भगवा रंग करने से राज्य हज समीति कार्यालय की दिवारे पहले जैसी नहीं रहेंगी। या भगवा रंग देखकर दफ्तर में बैठे बाबू अपना काम पूरी ज़िम्मेदारी और बफादारी की साथ करने लगेंगे? अगर ऐसा होता है तो योगी सरकार की पहल को हर कोई नवाज़ेगा, लोकिन ऐसा कितना वाजिब है वो आज भी आप और हम अपने आस पास के सरकारी दफ्तरों में देख सकते हैं।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…