लंदन हमले में 5 की मौत
लंदन। ब्रिटेन की संसद पर आतंकी हमले में अब तक 5 की मौत हो चुकी है वहीं 40 घायल हैं। हमले के बाद आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा है कि हम झुकने या डरने वाले नहीं हैं। इस आतंकी हमले की पीए मोदी समेत दुनिया के कई देशों ने निंदा की है।
बुधवार को हुए हमले की साजिश को लंदन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया। चंद मिनटों में ही सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए, संसद भवन सील कर दिया गया, प्रधानमंत्री थेरेसा मे को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, मेट्रो बंद कर दी गई।
कहा जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की इसी तत्परता के चलते मृतकों का आंकड़ा कम रहा।