सऊदी अरब के कश्मीर पर समिट बुलाने को लेकर ओवैसी का पीएम नरेंद्र मोदी पर वार
जम्मू-कश्मीर को लेकर सऊदी अरब की ओर समिट बुलाए जाने के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसीने मोदी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय मुस्लिमों के मुद्दों का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए पीएम मोदी ने सऊदी अरब और संयुक्त राष्ट्र के साथ देश के आर्थिक संबंधों का भी गलत आकलन किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी ने भारतीय मुस्लिमों के मुद्दों का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है। लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने सऊदी अरब और यूएई के साथ आर्थिक संबंधों का गलत आकलन किया है।’ सऊदी अरब और यूएई के लिए ओवैसी ने MbZ/S टर्म का इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और यूएई के सुल्तान मोहम्मद बिन जायद अल नाहन से है।
इस लिंक पर क्लिक कर आप और भी जानकारी प्राप्त सकते है :-
ओवैसी ने कहा कि अब मुस्लिम जगत में कश्मीर को लेकर चर्चा हो रही है। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून, नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस पर भी चर्चा हो रही है। यही नहीं इसमें ईरान भी शामिल है, जो पहले से ही इन मुद्दों को लेकर भारत से नाराज चल रहा है।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…