Home Language Hindi हाथरस पर फिर आया सुर्खियों में, विपक्षियों के सवाल- ‘कहां है मिशन शक्ति ढोल?
Hindi - Human Rights - Political - Social - March 2, 2021

हाथरस पर फिर आया सुर्खियों में, विपक्षियों के सवाल- ‘कहां है मिशन शक्ति ढोल?

महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए कब्रगाह बन चुका हाथरस एक बार फिर शर्मशार हुआ है। यहां एक पिता को बेटी से छेड़खानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की बेटी पुलिस स्टेशन के बाहर चीख-चीखकर इंसाफ की गुहार लगा रही है। उसकी यह चीख झकझोर कर देती है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हाथरस को लेकर योगी सरकार एक बार फिर कटघरे में है और विपक्ष के तमाम नेता शासन और पुलिस की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं।

पूरा मामला ये है कि हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम गौरव शर्मा है जिसे 2018 में छेड़खानी के आरोप में जेल हुई थी और वह जमानत पर बाहर घूम रहा था। आरोपी और छेड़खानी की पीड़िता के किसान पिता के बीच सोमवार को बहस हुई जिसके बाद आरोपी ने शख्स को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी 15 दिन जेल में रहा था, तब से वह रंजिश मानता चला आ रहा है। गौरव मामले में फैसला करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। बीजेपी सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार बीजेपी बाहर!’


यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ सो रहे हो तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीर। प्रदेश की बेटी रो- रोकर इंसाफ मांग रही है। कहां है वो मिशन शक्ति वाला फटा ढोल जिसे कई महीनों से पीट रहे हो? हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर किसान पिता को 10 राउंड फायरिंग करके मार दिया गया।’

PTI5_20_2019_000028B

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ओपी राजभर ने लिखा, ‘अभी हाथरस में हुए एक दलित बेटी की चिता ठंडी नही हुई थी,आज वही पुनः हाथरस में बेटी से छेड़खानी करने पर शोहदों ने बेटी के किसान पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। योगी जी, अब तो अपने रामराज्य की तस्वीरों को देखिए, कहां गया वो नारा?’

पिछले साल गैंगरेप की घटना से चर्चा में था हाथरस इसी के साथ सोशल मीडिया पर हाथरस एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में गैंगरेप की घटना ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी थी और हाथरस लंबे वक्त तक राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना रहा था।

यूपी प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार और बहुजनों पर अत्याचार मुस्लिमों पर अत्याचार आखिर किस तरह बढ़ रहा है? लेकिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ बंद कमरे मौज ले रहे हैI

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कबाड़ी बनकर घर में करते थे चोरी,पुलिस ने दबोचा

दिल्ली:- थाना पहाड़गंज में हाइटेक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में माना जा रहा …