Home Social Health कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में 17 हजार नए मामले !
Health - Hindi - International - Political - Politics - June 25, 2020

कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में 17 हजार नए मामले !

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है। इसमें से 14894 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 71 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 86 हजार से अधिक है,तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना मरीजों की ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जो वाकई में एक अच्छी खबर है लेकिन इस वायरस पर रोक कब लगेगी ये कोई नहीं जानता।

अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले 24 घंटे के अंदर में देश में कोरोना के 16 हजार 922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 75 लाख 60 हजार 782 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 2 लाख 7 हजार 871 टेस्ट किए गए हैं।

अगर राज्यों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 42 हजार 900 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6739 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 हदार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 62 हजार से अधिक है, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक है, जिसमें 2365 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 26 हजार से अधिक है।

तो वहीं तमिलनाडु में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार से अधिक है, जिसमें 866 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी एक्टिव केस की संख्या 28 हजार से अधिक है। गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 29 हजार है, जिसमें 1735 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ 6120 एक्टिव केस हैं।

अगर हम उत्तर प्रदेश के आंकड़ों पर नजर डाले तो वहां कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 19 हजार 557 हो गई है, जिसमें 596 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 12 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6375 एक्टिव केस है। लेकिन जहां एक तरफ मरीज ठीक हो रहे है तो वहीं दूसरी तरफ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। और लगातार बढ़ते इस इजाफे पर कब रोक लगेगी ये कोई नहीं जानता।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…