घर आंतरराष्ट्रीय आंतरराष्ट्रीय बहुजन समाज:तोंडातून दोन पदाधिकारी वर नात काजळी, कारवाई मायावती

बहुजन समाज:तोंडातून दोन पदाधिकारी वर नात काजळी, कारवाई मायावती

राजस्थानमध्ये बहुजन समाज पक्षाचे दोन वरिष्ठ अधिकारी कथित पक्षविरोधी कारवायांमध्ये गुंतल्याचे आढळून आल्यावर कार्यकर्त्यांनी त्यांचे तोंड काळे केले, इतकेच नाही तर त्यांना गाढवावर बसवले आणि बूट घालून हारही घालण्यात आला.. वही कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं पर टिकट वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. और ये मामला जयपुर का है हम अपको बता दे कि वही पर पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व बीएसपी स्टेट इंचार्ज सीताराम को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया.

जिसमें इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. और इस वीडियों में देखा जा सकता है कि दोनों नेता जब गधे पर बैठने के लिए राजी नहीं हुए तो कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें जबरन उठाकर गधे पर बैठा दिया. वहीं इस घटनाक्रम को देखने के लिए आप-पास काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई. और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. और कार्यकर्ताओं ने नेताओं को जबरन पकड़ा हुआ है.

इसके साथ ही सबसे पहले उनके चेहरों पर कालिख पोती गई और फिर उन्हें जूतों की माला पहनाई गई. इसके बाद दोनों नेताओं के साथ जोर जबरदस्ती कर दोनों को दो अलग-अलग गधों पर बिठाया गया. हालांकि इस दौरान दोनों नेता खुद को बचाने की तमाम कोशिशें करते रहें. लेंकिन बताया ये जा रहा है कि जब तक मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के पास पहुंची तब तक कार्यकर्ता वहां से गायब हो चुके हैं. और वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने तीखी आलोचना की और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय और शर्मनाक है. और कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं. कांग्रेस को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए.

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…