घर भाषा हिंदी पंचकोन उघड- ऑर्डर अध्यक्ष ट्रम्प होते, कासीम Sulaimani दोन जाहिराती

पंचकोन उघड- ऑर्डर अध्यक्ष ट्रम्प होते, कासीम Sulaimani दोन जाहिराती

इराक की राजधानी बगदाद में हुए अमेरिकी हमले में ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने अपने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। शुक्रवार को पेंटागन ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई” करते हुए ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था।

अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट पेंटागन ने कहा है कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था।” पेंटागन ने कहा कि “जनरल कासिम सुलेमानी इराक और क्षेत्र में स्थित अन्य अमेरिकी राजदूतों और दूतावास के अन्य कर्मचारियों पर हमले की योजना बना रहा था। जनरल सुलेमानी और उनकी Quds फोर्स सैंकड़ों अमेरिकी लोगों और अन्य सहयोगी सदस्यों की मौत और हजारों को घायल करने के लिए जिम्मेदार थी।”

सुलेमानी की मौत के बाद ट्रंप ने बिना किसी विस्तृत जानकारी के अमेरिकी झंडा ट्वीट किया। ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में कुद्स यूनिट के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि बगदाद में अमेरिकी बलों के हमले में उनकी मौत हो गई।

कासिम सुलेमानी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ही इराक में ईरान समर्थक ‘पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्स’ को तैयार किया था। इसके साथ ही हथियार बंद संगठन हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन में सक्रिय आतंकी संगठन हमास को भी अपना समर्थन दिया था। बीते दिनों इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। अमेरिका ने इसका आरोप भी ईरान पर जड़ा था।

इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://timesofindia.indiatimes.com/world/us/pentagon-confirms-trump-ordered-killing-of-iran-guards-commander/articleshow/73078568.cms

इराक के एक पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि उनके द्वारा पहनी जाने वाली अंगूठी से हुई है। कासिम सुलेमानी अपने हाथ में एक लाल रंग की अंगूठी पहनते थे। इराकी पत्रकार ने घटनास्थल के बाद की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक मृतक के हाथ में वही लाल रंग वाली अंगूठी दिखाई दे रही है।

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…