Home International Political आरक्षण को लेकर की टिप्पणी पर कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का केस ।
Political - August 27, 2020

आरक्षण को लेकर की टिप्पणी पर कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का केस ।

कंगना रनौत के खिलाफ यह मामला अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने दर्ज कराया है। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने देश की आरक्षण व्यवस्था पर ट्वीट किया है।अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार ऐसा होता है कि वह अपनी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं। इसी बीच गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह के मामला दर्ज किया है।

कंगना रनौत के खिलाफ यह मामला अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने दर्ज कराया है। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने देश की आरक्षण व्यवस्था पर ट्वीट करते हुए लोगों से इस पर बात करने को कहा था।

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आधुनिक भारतीयों द्वारा जाति व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया गया है, छोटे शहरों में सभी जानते हैं कि यह कानून द्वारा अब और स्वीकार्य नहीं है। ये कुछ लोगों के लिए किसी को दुख देकर खुशी पाने से ज्यादा कुछ नहीं है। सिर्फ हमारा सविंधान आरक्षण के मामले में इसे पकड़े हुए है, इसे जाने दो। इसके बारे में बात करते हैं।’

इन दिनों वह सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। वह इस मामले की शुरुआत से ही कह रही हैं कि सुशांत की हत्या हुई है। कंगना रनौत का कहना है कि बॉलिवुड नेपोटिजम के चलते सुशांत की जान गई है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने को हैं…