Home International Political कोरोना 26 लाख पार, इस राज्य में लॉकडाउन 6 सितंबर तक ।
Political - August 17, 2020

कोरोना 26 लाख पार, इस राज्य में लॉकडाउन 6 सितंबर तक ।

देश में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है । कोरोना पुरे देश की बात करू तो 25 लाख पर हो चुका है । लेकिन अभी भी सरकार इसको मंभिरता से नही ले रही है । बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. नीतीश सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई थी।

बिहार में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 461 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 31 हजार से अधिक है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. हालांकि, लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नीतीश सरकार ने कोरोना के कहर के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां जारी रखी हैं. रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की इजाजत दी जाएगी. प्रदेश में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल अभी नहीं खुलेंगे।

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

रेस्त्रां को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी. सरकारी- निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी को आने की इजाजत होगी. इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. दुकानों को जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के मुताबिक खोलने की इजाजत होगी. कंट्रक्शन से जुड़ी सभी गतिविधि चालू रहेंगी।

झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन

बिहार से सटे राज्य झारखंड में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. रात 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, पार्क, होटल, सिनेमा हाल पहले की तरह बंद रहेंगे।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने को हैं…