घर आंतरराष्ट्रीय राजकीय कोर्टात राजस्थानची परस्पर लढाई, आता कोर्टाने या सूचना दिल्या
राजकीय - जुलै 23, 2020

कोर्टात राजस्थानची परस्पर लढाई, आता कोर्टाने या सूचना दिल्या

एक तरफ कोरोना तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में सियासी संकट बरकरार है। राजस्थान के सियासी संकट पर सुप्रीम सुनवाई हुई।विधानसभा स्पीकर की याचिका पर सर्वोच्च अदालत दलीलें सुन रही है. स्पीकर सीपी जोशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा विधायकों पर एक्शन ना लेने के निर्देश देने के खिलाफ सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक, स्पीकर 24 जुलाई तक बागी विधायकों पर कोई फैसला नहीं ले पाएंगे।

वहीं इस मसले को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि क्योंकि ये पार्टी विधायक दल की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। बिना बताए अनुपस्थित रहकर ये सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रहे थे। अपने मोबाइल भी बंद कर रखे थे। इनको ईमेल से भी नोटिस भेजे गए, विधायक हेमाराम चौधरी, बनवारी लाल शर्मा और अन्य विधायक नोटिस का जवाब देने की बजाय न्यूज चैनलों से बयान जारी करते रहे।

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राजस्थान के विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई हुई। सचिन पायलट गुट ने नोटिस दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में दलील दी थी, जिसपर HC ने स्पीकर को अभी कोई निर्णय ना लेने को कहा था।

इसीपर स्पीकर ने SC का रुख किया, गुरुवार को सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल और अदालत के बीच कई सवाल-जवाब हुए। अदालत में अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी, कल आने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर हर किसी की नजरें हैं. सुनवाई के दौरान क्या हुआ, एक नज़र डालेंलेकिन अटकलें ये भी लगाई जा रही है की सचिन पायलट कांग्रेस में जल्द वापसी करेंगे

लेकिन कोरोना जैसे महामारी के बीच आपसी मतभेद किस हद तक वाबिजब है। बड़ा सवाल अभी भी यही है की कोर्ट का फैसला किस के हक में जाएगा। लेकिन सरकार को चाहिए की सरकार आपसी मतभेद भुलकर कोरोना के खिलाफ लड़े।

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

तसाच दीप सिद्धू हा आरोपींनी शेतकरी मेळाव्यात हिंसा घडवून आणला ?

मंगळवारी शेतकरी संघटनांनी आयोजित केलेल्या ट्रॅक्टर रॅलीमुळे प्रजासत्ताक दिनी अचानक संघर्ष झाला…