घर सामाजिक संस्कृती दिल्ली: आणखी एक निर्भया घोटाळा, 12 सालच्या मासूमपणासह बलात्कार

दिल्ली: आणखी एक निर्भया घोटाळा, 12 सालच्या मासूमपणासह बलात्कार

कहने को तो है राम राज्य है लेकिन रावण के राज्य से भी बेकार घटनाएं लगातार सामने आ रहे है। दिल्ली के सीएम लगातार कहते आ रहे कि हमारे राज्य में महिलाएं सुरक्षीत है, लेकिन चार तारीख की जो हैवानियत भरी रेप हुई है। इससे यही लगता है कि राजधानी में कुछ ठीक नही है।देश में कुछ भी ठीक नही है। खासकर बेटीयों कि सुरक्षा को लेकर।

आपको बता दे कि दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की कोशिश हुई है।मंगलवार को पश्चिम विहार इलाके में बच्ची के साथ बलात्कार औऱ यातना देने का मामला सामने आया था। बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को बच्ची का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे। एम्स से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है और उसकी सर्जरी की गई है।

केजरीवाल ने इस घटना को आत्मा को अंदर तक झकझोर देने वाली घटना करार दिया था। पश्चिमी रेंज की जॉइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने 33 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कृष्ण है। आरोपी मंगोलपुरी का रहने वाला है और वहां एक फैक्ट्री में काम करता है।

आरोपी पर पहले के 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जिनमें 1 हत्या,1 हत्या की कोशिश और 2 चोरी के हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला किया है। आरोपी लूट के मकसद से आया था, लेकिन बच्ची ने उसे देख लिया तो उसने बच्ची के साथ वारदात की। जांच के लिए पुलिस की 20 टीमें काम कर रही थीं। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा किमैंने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है। दोषियों को पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही है। सबसे अच्छा वकील करके दोषियों को सख्त सज़ा दिलाएंगे.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित बच्ची के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया है।

खबरे की माने तो एक आऱोपी को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल अभी भी वही है । आखिर कबतक बच्चीयों के साथ ऐसे वारदात होते रहेंगे ?

वही इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube वर सामील होऊ शकतात.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

नव्या कृषी कायद्याविरोधात दिल्लीच्या सीमेवर किसान आंदोलन सुरूच आहे 100 दिवस जवळ आले आहेत…