फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मायावती ने सरकार से की नियंत्रण की मांग !
दिल्ली में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल 21 और डीजल 17 पैसे महंगा हुआ है. शक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.13 और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दो साल में पहली बार राजधानी में 80 रुपये प्रति लीटर के पार निकली है. गौरतलब है कि दिल्ली में डीजल का दाम अब पेट्रोल से भी आगे निकल गया है. लोग दामों में बढ़ोतरी का विरोध भी कर रहे हैं.
वहीं लगातार पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर प्रभावी नियंत्रण करने की मांग की हैं.
बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोलियम पदार्थों की नियमित तौर पर हर दिन बढ़ती कीमत के बाद अब डीजल की कीमत पहली बार पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई है, यह हर प्रकार से काफी चिन्ता की बात है. सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण करे, यह बीएसपी की मांग है.
बता दे कि कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लाकडाउन के दौरान बसपा अध्यक्ष लगातार ट्वीटर पर सक्रिय है. कोरोना संकट हो या फिर चीन के साथ चल रहा विवाद बसपा सुप्रीमों लगातार अपने ट्वीट के जरिए राजनीतिक दलों खासतौर पर बीजेपी और कांग्रेस को इन राष्ट्रहित व जनहित के मुद्दों पर राजनीति न करने की सलाह दे रही है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …