LAC पर तनाव जारी,नौसेना भी अलर्ट पर !
भारत और चीन के बीच LAC सीमा विवाद को लेकर स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच भारत और चीन दोनों ओर की सेनाएं यहां तैनात हैं. इसके साथ ही फिलहाल तीनों सेनाएं आपस में तालमेल बना कर चल रही है और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है.
दरअसल, लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर चीन की हर हरकत पर भारत बारीकी से नजर बनाए हुए है. चीन की पीएलए ने लगातार अपने सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें स्टैंडबाय पर रखा हुआ है. जिससे भारतीय सैनिक भी चौकन्ना बने हुए है. इस बात की जानकारी भारतीय अधिकारियों ने दी है.
वहीं भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्रों में पीएलए के निर्माण के जवाब में भारतीय सेना की स्थिति में भी बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि वहां कि स्थिती 16 जून की तरह ही बनी हुई है. दोनों सेनाएं डटी हुई है.
गौरतलब है कि दोनों सेनाओं के बीच 15-16 जून की दरमियानी रात को गलवान घाटी में लगभग 5 घंटे तक हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए.
बता दें कि इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें मिली जानकारी के मुताबिक पता चला की सशस्त्र बलों को LAC पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार के आक्रमक रवैये से निपटने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी गई है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …