घर आंतरराष्ट्रीय राजकीय अनुसूचित जाती: प्रवासी कामगारांना रोजगार देण्याच्या केंद्राच्या आदेशांना मायावतींनी दिलेली प्रतिक्रिया !
राजकीय - जून 23, 2020

अनुसूचित जाती: प्रवासी कामगारांना रोजगार देण्याच्या केंद्राच्या आदेशांना मायावतींनी दिलेली प्रतिक्रिया !

देश में बीते महीने लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को कोरोना और बेरोजगारी की दोहरी मार झेलनी पड़ी. जिससे प्रवासी मजदूरों का काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा. कई लोग पैदल ही घर पहुंचने को मजबूर हुए तो कई मजदूरों की रास्ते में सड़क हादसे से मौत हो गई. वहीं इस बीच अब उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को 15 दिन के अंदर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उन्हें रोजगार देने के आदेश दिए थे. इसी को लेकर मायावती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

खरंच, बीएसपी प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवासी मजदूरों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का आदेश जारी करने की सराहना करते हुए उनके रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अब सरकारों को प्रवासी मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था करने के लिए गंभीर और संवेदनशील होकर ठोस कार्रवाई अविलम्ब शुरू कर देनी चाहिए.

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट में राज्य सरकारों से संवेदनशील होकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की. त्यांनी लिहिले, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार और बेसहारा होकर जैसे-तैसे सैकड़ों किलोमीटर दूर घर वापसी करते हुए नियमों का पालन नहीं कर पाने वाले प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे वापस लेने का सुप्रीम का आदेश सही, सामयिक के साथ सराहनीय भी है.

मायावती ने आगे कहा कि इसके साथ ही घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में उनकी योग्यता का आकलन करके रोजगार की व्यवस्था करने के कोर्ट के निर्देश का भी भरपूर स्वागत है. इस संबंध में अब सरकारों को गंभीर और संवेदनशील होकर ठोस कार्रवाई अविलंब शुरू कर देनी चाहिए, यह बसपा की मांग है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक कई राज्यों में मजदूर बेरोजगार भटक रहे है. कई गरीब और बेबस मजदूरों ने हार मानकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से मजदूरों के लिए मदद की अपील की है.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

बालेश्वर यादवची संपूर्ण कथा !

बाय_मनीश रंजन बालेश्वर यादव भोजपुरी जगातील पहिले सुपरस्टार होते. त्यांची गायकी लोकगीते खूप आहेत …