Home International Political तीनों सेनाध्यक्ष – CDS के साथ हुई रक्षा मंत्री की बैठक, सेनाओं को दी पूरी छूट !
Political - June 21, 2020

तीनों सेनाध्यक्ष – CDS के साथ हुई रक्षा मंत्री की बैठक, सेनाओं को दी पूरी छूट !

भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री की समीक्षा बैठक में अहम फैसला लिया गया. सशस्त्र बलों को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार के आक्रमक रवैये से निपटने के लिए पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है. इससे ये साफ है कि सेनाओं को ऐसे नियोजित संघर्ष के समय पूरी छूट दे दी गई है कि वे निपट सके.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से यह भी पता चला है कि भारतीय बलों को पूर्वी लद्दाख और अन्य सेक्टरों में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है. बैठक में रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अब से अलग सामरिक तरीके अपनाएगा.

इसके अलावा उन्होंने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि देश में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प से तनाव बना हुआ है. इस खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद चीन से लड़ने के लिए सेनाओं को रणनीति के तहत तैयार रहने के निर्देश दिए गए है.

लिहाजा अब देखना ये होगा कि भारत चीन के इस आक्रमक रवैये और शहीद जवानों की शहादत का हिसाब कैसे लेता है. केंद्र की मोदी सरकार क्या रणनीति अपनाती है और चीन को सबक सिखाने के लिए किस सख्त कदम की ओर रुख लेती है.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !

By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …