इन दो राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, सख्ती और पाबंदी रहेगी जारी!
देश में कोरोना महामारी रफ्तार पकड़े हुए है. इस बीच आज लॉकडाउन का तीसरा चरण भी खत्म हो जाएगा. लेकिन इसको लेकर सरकारे अब भी असमंजस में फंसी हुई है. कई राज्यों ने तो लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
दरअसल, कोरोना वायरस के खतरे को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के तीन चरण लाए गए. लेकिन इसके बावजूद केस बढ़ते दिखे. वहीं अब लॉकडाउन के चलते भूखमरी और बेरोजगारी जैसी समस्या भी आ चुकी है. ऐसे में सरकारे लॉकडाउन को खोलने में विचार कर रही है. इसी बीच अब दो राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. वह लॉकडाउन खोलने के खिलाफ है. उनका कहना है कि अगर कोरोना के बढ़ते कहर में लॉकडाउन खुलता है तो महामारी ज्यादा फैल सकती है.
वहीं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र और तमिलनाडु की सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद 85940 से बढ़कर 90927 हो गई है. इस बीमारी के कारण अब तक 2872 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 34109 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन तीन आज खत्म हो रहा है. इसी बीच आर्थिक गतिविधियों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. जिसको लेकर आज केंद्र सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण के नियम का ऐलान करने वाली है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …