Home Current Affairs अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी, यहां मिलेगी छूट और यहां होगी सख्ती
Current Affairs - Hindi - Politics - June 30, 2020

अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी, यहां मिलेगी छूट और यहां होगी सख्ती

कोरोना का हाहाकार कब तक जारी रहेगा ये कोई नहीं जानता लेकिन इस कोरोना ने करीब 12 करोड़ लोगों से ज्यादा का रोजगार छिन लिया। तो वहीं 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई। तो वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी कर दी है, बता दें की नई गाइडलाइन 1 जुलाई से लागू होंगी।

दरअसल, अनलॉक-1 की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है। इसी के साथ अनलॉक-2 का ऐलान किया गया है जिसमें कई गतिविधियों में छूट होगी लेकिन पाबंदियों के साथ। कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी जबकि कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाकों में छूट दी जाएगी। अब उन चीजों पर नजर डालते है जहां अनलॉक- 2 में रियायतें मिलेंगी। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की कई राज्य ऐसे भी है जहां सही से पालन इन अभी भी नहीं हो पा रहा है।

1- अनलॉक- 2 में कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ चीजों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से छूट दी गई है.-

2-  सीमित संख्या में घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों की अनुमति दी गई है. इनका संचालन आगे भी जारी रहेगा.

3- वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है. आगे भी इसे बढ़ाया जाएगा.

4- नाइट कर्फ्यू का समय बदला गया है और अब यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा.

5- दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी जुट सकते हैं लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा.

6- 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कामकाज शुरू हो सकेगा.

7- अलग-अलग प्रदेश सरकारों के साथ परामर्श के बाद फैसला हुआ कि स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे।

तो वहीं अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन के भीतर 31 जुलाई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सबकुछ खुलने वाला नहीं है, अभी भी तमाम ऐसी चीजें हैं जिसे शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है। जिसमें मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल्स, जिम,स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क,थिएटर,बार,ऑडिटोरियम,असेंबली हॉल शामिल है।

लेकिन अभी भी सवाल ये है की उन लोगों का क्या जिन लोगों ने अपना रोजगार खो दिया। सरकार ने उनके लिए किसी तरह की सुविधा का एलान नहीं किया। अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर आने वाले समय में कोरोना क्या रूप लेता है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…