Home Current Affairs कोरोना से 24 घंटे में 507 मौतें, 6 लाख के करीब पहुंची मरीजों की संख्या !
Current Affairs - Health - Political - July 1, 2020

कोरोना से 24 घंटे में 507 मौतें, 6 लाख के करीब पहुंची मरीजों की संख्या !

कोरोना का आतंक कब खत्म होगा ये कोई नहीं जानता लेकिन जिस तरीके से कोरोना आपना कहर लगातार बरपा रहा है। ये वाकई में दिल में खौफ पैदा कर रहा है। इसी कड़ी में देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 85 हजार को पार कर गया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार 493 है, जिसमें 17 हजार 400 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 3 लाख 47 हजार 979 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 20 हजार से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में 18 हजार 653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हो चुकी है। ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक देश में 88 लाख 26 हजार 585 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। अकेले 30 जून को 2 लाख 17 हजार 931 टेस्ट किए गए थे।

जहां कोरोना सबसे ज्यादा अपना कहर बरपा रहा है वो है महाराष्ट्र। क्योंकि यहां कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 74 हजार 761 हो गया है। इसमें 7 हजार 855 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या करीब 76 हजार है, तो वहीं दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 87 हजार 360 है, जिसमें 2742 लोगों की मौत हो चुकी है।

अगर दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिल्ली में अबतक 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 270 है. वहीं, तमिलनाडु में कुल मरीजों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है। यहां अब तक 1201 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या करीब 39 हजार है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 492 हो गई है, जिसमें 697 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6711 है, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 32 हजार 557 है, जिसमें 1846 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस की संख्या 7049 है।

लेकिन सरकार हर मुद्दे की तरह कोरोना पर काबू पाने में भी पूरी तरह फैल साबित हुई। लेकिन अगर आज सरकार ने समय पर हालात पर काबू पा लिया होता तो आज देश इस हालात में ना होता जिस हालात में आज ये देश है। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की सरकार या कोरोना में से कौन सबसे पहले अपने घुटने टेकता है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…