सुल्तान ने मारी बाजी 40 करोड़ से ज्यादा का भरा टैक्स
सलमान खान का सेलेब्स वर्ल्ड में अलग ही दबदबा है। बात सबसे ज्यादा टैक्स देने की हो तो। ‘सुल्तान’ का नाम सबसे आगे होता है। पिछली बार सबसे ज्यादा टैक्स अक्षय कुमार ने भरा था। इस बार सुल्तान ने बाजी मार ली है।
साल 2016 में सलमान खान की फिल्मों ने जमकर कमाई की। सलमान ने एडवांस्ड टैक्स के तौर पर 44.5 करोड़ रुपए कमाए। पिछले साल यह आंकड़ा 32.2 करोड़ रुपए का था। ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद अगला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ‘अक्षय’ का है। ‘रुस्तम’ ने इस साल 29.5 करोड़ रुपए जमा किए। तीसरे नंबर पर रहा ‘काबिल’। रितिक रोशन ने इस साल टैक्स के तौर पर 25.5 करोड़ रुपए जमा किए हैं।
कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने बीते साल 7.5 करोड़ रुपए टैक्स के रुप में जमा किए थे। इस बार कपिल की कमाई आंकड़ों में 200 फीसदी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले सितारों में एकमात्र फिल्ममेकर करण जौहर का है।
जबकि इस बार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इस सूची से नदारद हैं।