Home Language Hindi केरल में बड़ा विमान हादसा, 18 लोगों की मौके पर ही मौत
Hindi - Political - World Affairs - August 8, 2020

केरल में बड़ा विमान हादसा, 18 लोगों की मौके पर ही मौत

साल 2020 शुरू तो खुशी-खुशी हुआ था लेकिन अब खत्म दुख के साथ हो रहा है। कई ऐसे हादसे इस 2020 में हुए जिसने इस देश को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। अब एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है दराअसल केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हुआ है, इसमें पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई।

दुबई के आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में विमान के दो दुकड़े हो गए जिसमें पायलट और को-पायलट की भी मौत हो गई. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार सुबह कोझिकोड पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

इस हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हुई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, शुक्रवार को कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता।

असल में, वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था। दुबई से 184 यात्रियों और 2 पायलट समेत क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकराया और दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, कोझिकोड का रनवे ज्यादा लंबा नहीं है, बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम थी। भारी बारिश हो रही थी, रनवे पर भी पानी भरा था। ऐसे में दुबई से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान शाम को करीब 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड पहुंचा था।

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मृतकों को 2 लाख रुपये देने की बात कही है। लेकिन सवाल ये है की अधिकारियों को पहले ही इस बात का अंदाजा होगा की रनवे पर खतरा है लेकिन फिर भी प्लेन लैंड करने की अनुमति क्यों दी गई। अब सरकार को कोई ये कैसे समझाए की पैसे देने से मरे हुए लोग वापस नहीं आते।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…