घर सामाजिक आरोग्य कोविन अ‍ॅपवर पहिला दिवस 1.32 कोटी लोकांनी नोंदणी केली, लसीकरणाची तारीख सापडली नाही
आरोग्य - हिंदी - सामाजिक - एप्रिल 29, 2021

कोविन अ‍ॅपवर पहिला दिवस 1.32 कोटी लोकांनी नोंदणी केली, लसीकरणाची तारीख सापडली नाही

1 मई से 18-44 साल के ग्रुप को वैक्सीन लगनी है. इससे पहले कोरोना वॉरियर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत थी.

18 साल से 44 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है. टीकाकरण के लिए पहले दिन ही 1.32 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. लेकिन जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें अभी अपॉइंटमेंट नहीं मिली है. यानी कि उन्हें अभी वैक्सीनेशन की तारीख और टाइम स्लॉट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन और आरोग्य सेतु एप के अलावा कोविन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लेकिन लोगों का आरोप है कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें कई परेशानी भी हुई हैं. इसके अलावा कोविन पोर्टल पर भी समस्याओं की शिकायत मिलती रही. कुछ लोगों को ओटीपी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. इन समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड होते रहे. लोगों ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. कुछ यूजर्स को ये भी मैसेज मिला कि अभी सिर्फ 45+ लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

वेबसाइट और एप में दिक्कत की शिकायत के बाद आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर कहा है कि कोविन पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है. शाम के चार बजे मामूली दिक्कत आई थी. 18 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके साथ ही पहले से ही राज्य सरकारें कहती रही हैं कि उनके पास वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक नहीं है. इतने ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन कुछ दिनों में सरकार के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि कोविन पोर्टल पर जैसे ही 18 साल से अधिक लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू हुआ तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को ओटीपी नहीं मिल पा रहा था। इस दौरान हर मिनट करीब 27 लाख लोग पोर्टल पर पहुंच रहे थे। हालांकि जल्द ही समस्या का समाधान हो गया है और लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया। अभी लोगों को टीकाकरण के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जैसे राज्य सरकारें और निजी अस्पताल टीकाकरण केंद्रों की मंजूरी देंगे लोगों को टीकाकरण के लिए समय मिलने लगेगा। सरकार की ओर से लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए कहा गया है।

इस समय देश में कोरोना की दो वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड उपलब्ध है. एक मई से नागरिकों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकों के प्रकार और उनकी कीमतें कोविन पोर्टल पर दिखाई जाएंगी. 18 पासून 44 उम्र के लोग किसी भी निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) से पैसे देकर टीका लगवा सकेंगे. 45 साल से कम आयु के नागरिक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी सरकारी सीवीसी से टीका लगवा सकेंगे.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुकट्विटर आणिYouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…