MCD चुनाव: 54 प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट, 26 अप्रैल को आ जायेंगे नतीजे
दिल्ली की तीनों नगर निगमों के चुनाव में रविवार को करीब 54% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग को वोटिंग प्रतिशत बताने में काफी समय लग गया। आयोग ने बताया कि पूर्वी नगर निगम में करीब वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं, उत्तरी नगर निगम में 54 प्रतिशत और दक्षिणी नगर निगम में 51 प्रतिशत वोट पड़े। पिछले 2012 के निगम चुनाव में 53.23% पोलिंग हुई थी।
नतीजों का ऐलान 26 अप्रैल को होंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के अनुमान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर्स के एग्जिट पोल्स में तीनों नगर निगमों में बीजेपी को 218 सीटें, आम आदमी पार्टी को 24 सीटें, कांग्रेस को 22 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं। वहीं एक्सिस-माई इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी ऐसे ही नतीजों के अनुमान लगाए गए हैं। एक्सिस-माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 202 से 220 सीटें मिल सकती हैं। AAP को 23 से 35 सीटें, कांग्रेस को 19 से 31 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिल सकती हैं।
रविवार सुबह गर्मी का रुख नरम होने के बावजूद वोटरों में बहुत उत्साह देखने को नहीं मिला, लिहाजा 10 बजे तक पहले दो घंटे में सिर्फ 10.03% पोलिंग हो पाई। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोग वोट डालने के लिए निकलने लगे। दोपहर 12 बजे तक 22.90%, दोपहर दो बजे तक 34.97% और शाम चार बजे तक 45.11% दर्ज किया गया। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्वक रही। इस बीच, एग्जिट पोल पिछले दस साल से निगम में काबिज बीजेपी की फिर से वापसी के संकेत दे रहे हैं।
पोलिंग के दौरान कई जगह EVM में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली हैं। आयोग के मुताबिक, इन EVM की तादाद 18 रही। वोटिंग के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल भी उठाए। इस बीच, वोटिंग से जुड़े आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक पहुंचाने में भी देरी का मामला सामने आया है। आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
उधर, वोटर स्लिप होने के बावजूद भी लिस्ट में कई लोगों का नाम नहीं था, जिन्हें दूसरे पोलिंग बूथ पर भटकना पड़ा। कई पोलिंग स्टेशनों पर वोटर्स को इस आधार पर लौटाया गया कि उनके पास फोटो वाली स्लिप नहीं थी, लेकिन जब वोटर्स ने हंगामा किया तो फिर उन्हें वोट करने दिया गया।
तीनों एमसीडी में 60 से ज्यादा मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे, जहां वोटरों के लिए वील चेयर, पीने का ठंडा पानी, मेडिकल हेल्प और रेड कारपेट बिछाया गया था। हालांकि कुछ सेंटरों में मैनेजमेंट सही नहीं था, क्योंकि कुछ जगह मेडिकल हेल्प पॉइंट में कोई नहीं दिखा।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…