क्या मायावती इस युवा चेहरे में तलाश रही हैं अपना उत्तराधिकारी ?
By: NIN Bureau
आमतौर पर बहुजन समाज पार्टी को लेकर लोगों में इस बात की भी चर्चा रहती है कि आने वाले दौर में बीएसपी की बागडोर कौन संभालेगा, क्योंकि बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अभी तक किसी ऐसे खास चेहरे का नाम उजागर नहीं किया, हालांकि मायावती ने अपने छोटे भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
बसपा की हालिया बैठकों में मौजूद एक खास चेहरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, वह बैठक शुरु होने के समय पहुंचता है औऱ बैठक खत्म होते ही दूसरे नेताओं के निकलने से पहले निकल जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि क्या बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के लिए युवा चेहरा ढूंढ लिया है ? और क्या बैठकों के दौरान उस युवा को अपने साथ रखकर मायावती उसे राजनीति की बारीकियां सिखा रही हैं ?
उस युवा चेहरे का नाम आकाश है. आकाश पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब बसपा प्रमुख मायावती सहारनपुर के दौरे पर गई थीं. उस दौरे में आकाश पूरे समय अपनी बुआ मायावती के साथ मौजूद थे. असल में आकाश पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बसपा प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. पिछले कुछ समय से वह पार्टी की गतिविधियों में रुचि दिखा रहे हैं.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने जिस दिन आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था, खबर है कि उसी दिन आकाश ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी. सूचना के मुताबिक आकाश पार्टी में एक्टिव मेंबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश तकरीबन तीन साल लंडन में पढ़ाई करने के बाद 2016 में भारत लौटे हैं. लंडन में उन्होंने बी.बी.ए और एम.बी.ए की डिग्री ली है.
तो क्या बसपा प्रमुख मायावती ने समय का रुख भांप लिया है कि देश में आधी से ज्यादा आबादी युवाओं की है और आने वाले वक्त में बहुजन समाज पार्टी को भी सफल होने के लिए एक युवा चेहरे की जरूरत है. एक सवाल यह भी है कि क्या बहनजी आकाश में अपना उत्तराधिकारी होने की संभावना ढूंढ़ रही हैं??
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…