जानिए गौरी लंकेश हत्याकांड पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को क्या सुनाया ?
नई दिल्ली। अभिव्यक्ति की आज़ादी की राह आसान नहीं है. बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. गौरी लंकेश ने कट्टर हिंदू विचारधारा की हमेशा मुखालफत की उसके खिलाफ खुल कर बोलीं और लिखा, कभी डरीं नहीं. गौरी लंकेश कर्नाटक ही नहीं, देश की एक मुखर आवाज़ थीं. वो हिंदुत्व और भगवा दहशतगर्दी की सख्त मुखालिफ थीं, उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी की हमेशा खुलेआम आलोचना की. गौरी लंकेश रोहिंग्या मसले पर भी मज़लूमों के साथ थीं. बीजेपी और हिंदुत्व के नज़रिये के खिलाफ लिखने और बोलने की वजह से वह अरसे से निशाने पर थीं. अभिव्यक्ति की आज़ादी और सरकारों के गलत फैसलों की आलोचना कितनी ज़रूरी है, ये उनकी मौत से हम सबको मिलने वाला सबक़ है.
हिंदुत्व विचारधारा की बखिया उधेड़ती थीं
गौरी लंकेश धर्मनिरपेक्षता, दलित अधिकार और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काफी मुखर थीं. आलोचना करते हुए वो डरती नहीं थीं. सांप्रदायिकता और कट्टरपंथी राजनीति की बखिया उधेड़ देती थीं. फेसबुक और ट्विटर पर भी वो लगातार लिखती रहीं. जिन चीजों की वो मुखालफत करतीं, उन पर लिखते हुए कभी नर्मी नहीं दिखातीं.
गौरी लंकेश हत्याकांड पर क्या बोले राहुल गांधी ?
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जो भी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ बोलेगा उसे मार दिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये विचारधार की बात है. जो कोई भी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के ख़िलाफ़ जो भी आवाज़ उठाएगा उसे या तो दबाया जाएगा, पीटा जाएगा, उन पर हमले होंगे या तो उन्हें मार दिया जाएगा.”
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…