मुस्लिम गांव का नाम बदलकर शुद्धिकरण किया जाएगा
वैशाली:महागठबंधन के टूटने के बाद नीतीश कुमार भाजपा के हाथ की कठपुतली बन गए हैं,अब बहुत तेज़ी से भाजपा आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है. इसी एजेंडा का हिस्सा है वैशाली ज़िले का गांव शाहपुर कासिम. गांव शाहपुर कासिम के नाम को बदलकर शिवपुर करने की कवायद शुरू हो गई है. दरअसल वैशाली ज़िले का एक एक संगठन शाहपुर कासिम का नाम बदलने का अभियान बरसों से चला रहा है लेकिन इस पर नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार ने कभी तवज्जह नहीं दी लेकिन हिन्दू पुत्र संगठन को उम्मीद है जल्द उनका अभियान पूरा हो जाएगा.हिंदू पुत्र संगठन के ज़िला सचिव राजीव ब्रह्मर्षि से जब हमने बात की तो उसने बताया की ये हमार शुद्धिकरण अभियान है और हम इस्लामी हमलावरों की सभी निशानियों को मिटा देंगे यानी उनका पूर्ण शुद्धीकरण कर दिया जाएगा. इस्लामी हमलावरों ने अपनी मर्जी चलाई अब हमारा राज आ गया है इसलिए सभी इस्लामी या उर्दू नामों को हम बदल देंगे. इसके लिए हमें नीतीश कुमार सरकार के आला अफसरों का भी सहयोग मिल रहा है.संगठन के सचिव राजीव ने बताया की ये गाँव शिवभक्तों का है और यहाँ कभी मशहूर शिव मंदिर भी है. गाँव में मुस्लिमों की सिर्फ एक तिहाई आबादी है. सभी मुस्लिम चाहते हैं कि गांव का नाम यदि बदला गया तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…