राजस्थान में मुश्किल में मुस्लिम परिवार, 51 गाय पुलिस ने जबरन छीनीं
अलवर। तथाकथित गौरक्षकों की झूठी शिकायत पर राजस्थान के अलवर ज़िले में एक मुस्लिम परिवार की 51 गाय पुलिस ने छीन लीं. जिसके बाद सभी जब्त की गई गायों को पुलिस ने गौशाला के हवाले कर दिया. वहीं अपनी गायें छीन लिए जाने से इस मुस्लिम परिवार में बेचेनी का माहौल है. परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.
हमें गौतस्कर साबित करने में जुटी पुलिस : सुब्बा खान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुब्बा खान का परिवार पिछले 12 दिनों से अपनी गायें हासिल करने के लिए एसडीएम के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. वहीं अब पुलिस इस मामले में अपना पल्ला झाड़ रही है. पुलिस के मुताबिक गाायों को छीने जाने में उनका कोई रोल नहीं है. सुब्बा खान भी पहलू खान की तरह राजस्थान के मेव समाज से तालुक रखते हैं. मेव समाज गाय पालने के साथ दूध का कारोबार करता है.
बिन ‘मां’ के तड़प रहे बछड़े
सुब्बा खान की गाय छीन जाने के बाद उनके सामने जो सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है वो ये कि उनके पास इस वक्त 17 बछड़े हैं. जिन्हें अब बोतल से दूध पिलाना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें बताया गया है कि सुब्बा खान किसी भी तरह से गोकशी का काम नहीं करता है, बल्कि वह एक किसान और गोपालक है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…