रोहिंग्या मुसलमानों पर हुए हिंसा को लेकर अमिरेका ने म्यांमार को दी बड़ी धमकी, जानें क्या कहा ?
नई दिल्ली। रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर अमेरिका ने अब अपने सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जी हां रोहिंग्या मुसलमानों पर अमेरिका ने म्यांमार के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अमेरिका म्यांमार के खिलाफ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिका म्यांमार पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, “अमेरिका रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ रखाइन प्रांत में हुई हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट करता हैं. अब यह अनिवार्य हो गया है कि इस हिंसा और ज्यादती के लिए जिम्मेदार लोगों और संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाए.”
यूरोपीय संघ आए मदद के लिए आगे
वहीं यूएन ने बांग्लादेश में मौजूद रोहिंग्या लोगों की मदद के लिए 43.4 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने का लक्ष्य तय किया है. इसमें से तीन करोड़ यूरो देने की घोषणा यूरोपीय संघ ने की. इस साल म्यांमार से लगभग छह लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पहुंचे हैं. ये लोग म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा और सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए बांग्लादेश में आसरा लिये हुए हैं. वहीं बांग्लादेश में कुल रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या लगभग नौ लाख बतायी जाती है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…