Home State Delhi-NCR वेंकैया नायडू बने देश के 13वें उपराष्ट्रपति, हिन्दी में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
Delhi-NCR - Social - August 11, 2017

वेंकैया नायडू बने देश के 13वें उपराष्ट्रपति, हिन्दी में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

आज वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयतता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सभी बड़े नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि आज सुबह वेंकैया नायडू ने राजघाट पंहुच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद संसद भवन पंहुचे।

 

वहीं हामिद अंसारी ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन मुस्लिमों की बेचैनी की बात की थी. इसके जवाब में उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले वेंकैया नायडू ने बिना नाम लिए अंसारी के बयान पर निशाना साधा. उन्‍होंने देश में अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की भावना होने की बात को महज ‘राजनीतिक प्रचार’ बताकर खारिज कर दिया.

उपराष्ट्रपति चुनाव

आपको बता दें कि वेंकैया नायडू ने विपक्ष के उम्मीदवर गोपालकृष्‍ण गांधी को 272 वोटों से हराया था. वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले. विजय गोयल, सांवरलाल जाट, अनु आगा, एनके सारनिया, अब्दुल वहाब, पीके कुन्हालीकुट्टी, कुणाल कुमार घोष, तापस पॉल, प्रोतिमा मंडल, अभिषेक बनर्जी, मौसम नूर, रानी नारा उदयनराजे भोसले , अंबुमनि रामदौस वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

वेंकैया नायडू का राजनैतिक जीवन

वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई, 1949 को आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में हुआ.नेल्लोर से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं से राजनीति में स्नातक किया. विशाखापट्टनम के लॉ कॉलेज से अंतरराष्ट्रीय कानून में डिग्री ली. कॉलेज के दौरान ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए. नायडू पहली बार 1972 में जय आंध्रा आंदोलन से सुर्खियों में आए. 1975 में इमरजेंसी में जेल भी गए थे. -1977 से 1980 तक यूथ विंग के अध्यक्ष रहे. महज 29 साल की उम्र में 1978 में पहली बार विधायक बने. 1983 में भी विधानसभा पहुंचे और धीरे-धीरे राज्य में भाजपा के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे. बीजेपी के विभिन्न पदों पर रहने के बाद नायडू पहली बार कर्नाटक से राज्यसभा के लिए 1998 में चुने गए. इसके बाद से ही 2004, 2010 और 2016 में वह राज्यसभा के सांसद बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…