200 ट्रेनें मजदूरों के लिए फिर चलेंगी, जानिए कब और कैसे होगी बुकिंग?
देश में ट्रेन चलाए जाने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है, कि 1 जून से रोज 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसकी ऑनलाइन बुकिंग होगी. जो जल्द शुरु कर दी जाएगी. इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से ही होगी.
दरअसल, रेल मंत्रालय का कहना है कि ये ट्रेनें जो दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर है उनके लिए चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर राज्य सरकारों से अपील की है कि जो श्रमिक रास्ते में हैं उन्हें राज्य सरकारें मेन लाइन रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें और इसकी लिस्ट रेलवे को दें, जिससे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके. जिसके बाद इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 ट्रेनें टाइम टेबल से चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की जानकारी जल्द दे दी जाएगी.
वहीं मजदूरों से रेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय रेल अपील करती है कि श्रमिक धैर्य रखें एवं अपने स्थान पर ही रहें. भारतीय रेल द्वारा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि कई राज्यों में फंसे बेबस मजदूर घर जाने को आतुर हो जाते है, जिसके लिए कई बार वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुके है.
बता दें कि कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन के चलते रेल सेवाओं का परिचालन रोक दिया गया था. जिसके बाद फिर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया. इसके बाद 12 मर्इ से 15 एसी ट्रेनें चलाई गई. जिसके किराए की भरपाई कर पाना मजदूरों की पहुंच से बाहर था. अब देखना ये होगा कि इस बार ट्रेनों का किराया कितना होता है, क्या रेल मंत्रालय इन ट्रेनों का किराया भी बढ़ाएगी या मजदूरों के लिए कुछ छूट जारी करेगी ?
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …