घर राज्य बिहार & झारखंड 2019 भाजपचा पराभव निश्चित आहे!

2019 भाजपचा पराभव निश्चित आहे!

2019 भाजपचा पराभव निश्चित आहे. जनता भाजपा के फरेब से परिचित हो चुकी है. भाजपा को भी पता है कि लोग अब पहले की तरह बेवकूफ बनने वाले नहीं हैं. तो त्यांच्या मूलभूत शस्त्रे व्यायाम वातावरण बनवण्यासाठी सुरू केली तेव्हा जातीय राजकारण, विकास समस्या वगळता. जवळजवळ सर्व बातम्या चॅनेल मध्ये , ट्विटर , WhatsApp आणि फेसबुक वापरून सुरु आहे. फेक न्यूज और प्लांटेड न्यूज से जनता को साम्प्रदायिक होने के लिए उकसाया जा रहा है. लेकिन इसका भी कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है.

प्रो-बीजेपी तमाम न्यूज चैनल्स और शोसल मीडिया ग्रुप्स/पेज पर सरकार की किसी भी योजना की उपलब्धि या खामी का कोई जिक्र नहीं हो रहा है. इसकी वजह यह है कि पिछले साढ़े चार साल में भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. कुछ है तो सिर्फ खामियां. वो भी काउंटलेस. इस सरकार की थोड़ी बहुत अच्छी छवि मात्र यहां के बिकाऊ और दलाल मीडिया की वजह से है.

इन दिनों आपने कभी भी सांसद आदर्श ग्राम , डिजिटल इंडिया , जनधन योजना , मेक इन इंडिया , पुढाकार , स्टार्टअप इंडिया , स्टैंडअप इंडिया आदि योजनाओं का जिक्र नहीं सुना होगा. कालाधन , भ्रष्ट्राचार निवारण , नोटबन्दी , जीएसटी और सर्जिकल स्ट्राइक का तो नाम लेने से भी बीजेपी के नेताओं की हालात खराब हो जाती है. इन सब की शुरुवात बहुत जोरशोर से शुरू हुई थी. लेकिन आज ये बीजेपी की असफलताओं का स्मारक बन चुके हैं.

इसके अलावा महंगाई , रोजगार की भरमार , महिला सुरक्षा , स्वच्छता अभियान , गंगा की सफाई , गौरक्षा , रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भरता , बेहतर विदेश नीति , भारत को विश्वगुरु बनाने और वैश्विक व्यापार में भारत का दबदबा स्थापित करने जैसे जुमलों की भी हवा निकल चुकी है.

इसीलिए भाजपा अब अपने मूल हथियार यानीसाम्प्रदायिक राजनीतिकी धार तेज करने में लगी है.

गौरतलब है कि इस हथियार के पीछे बीजेपी अपना सबसे बड़ा हथियार यानी इवीएम छुपा रही है. अगर बीजेपी जीती तो समझ जाईयेगा कि उसने साम्प्रदायिकता की आड़ में एवीएम जैसे अचूक हथियार का प्रयोग किया है. साम्प्रदायिक राजनीति का दिखावा वो झुनझुना है जो बीजेपी की जीत के बाद जनता को बहकाने और चुनावी विश्लेषकों के बजाने के काम आएगा. मेरा अनुमान गलत भी हो सकता है. लेकिन इतना तय और सही है कि इस दौर में अगर बीजेपी पर ईवीएम की कृपा नहीं रही तो वो हारेगी और सिर्फ पांच साल ही नहीं अगले कुछ दशक तक सत्ता से बाहर रहेगी.

नोट- ये लेखक के अपने विचार हैं इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है।

प्रद्युम्न यादव

प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती – प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती “प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती”

शिक्षक दिन विशेष- फातिमा शेख सावित्रीबाई फुले यांच्या सहकार्याने पहिली महिला शाळा उघडणार

दिल्लीसारख्या हायटेक ठिकाणी भयंकर जातिवाद, एका सभेत बहुजन प्राध्यापकाला थप्पड मारण्यात आली

झूम करून लालू प्रसाद यांचे जीवन पहा

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

वाचून बाबासाहेबांना प्रेरणा मिळाली, आणि पूजा अहलियान मिसेस हरियाणा बनल्या

हांसी, हिसार: कोणताही पर्वत, कोणताही डोंगर वाटेने येऊ शकत नाही, घरगुती हिंसा किंवा शोषण, आता मार्ग आणि…