Home State North East जानें रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करने पर BJP ने कहां मुस्लिम महिला नेता को निकाला ?
North East - Social - State - September 18, 2017

जानें रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करने पर BJP ने कहां मुस्लिम महिला नेता को निकाला ?

गुवाहाटी। बीजेपी ने अपनी एक मुस्लिम महिला नेता को पार्टी से निकाल दिया है. जी हां असम बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहीं बेनजीर अरफां को रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल बेनजीर अरफां ने फेसबुक पर रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन किया था. बेनजीर 2012 से बीजेपी के साथ जुड़ी थीं.

वहीं बेनजीर का कहना है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करते हुए व्हाट्सएप पर सस्पेंसन लेटर भेजा. बेनजीर ने बताया कि उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में एक मीटिंग में हिस्सा लिया था जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में इस मीटिंग का आयोजन यूनाइटेड माइनॉरिटी पिपुल्स फोरम द्वारा किया गया था. बेनजीर ने आगे बताया कि जो सस्पेंसन लेटर उन्हें मिला है उसमें लिखा गया है, ‘किसी दूसरी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम जो कि रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन के लिए था उसमें आपने बिना पार्टी की मर्जी से हिस्सा लेकर पार्टी के नियमों को तोड़ा है जिस कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त किया जाता है’.

बता दें कि बेनजीर पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और बीजेपी मजदूर मोर्चा की कार्यकारिणी की सदस्य हैं. बेनजीर ने साल 2016 में असम के जैनिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं थी. वहीं बेनजीर ने पार्टी से निलंबित होने के बाद लिखा, “विडंबना देखिए, मैं तीन तलाक की शिकार रही हूं, मैंने नरेंद्र मोदी सरकार के पक्ष में तीन तलाक के खिलाफ कैंपेन चलाया और अब मेरी पार्टी जिससे मैं सालों से जुड़ी थी मुझे तीन तलाक दे दिया.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…