घर गुजरात भानुभाईंना न्याय मिळवून देण्याची घोषणा करणाऱ्या आमदारांच्या अटकेनंतर गुजरात संतप्त झाला
गुजरात - सामाजिक - राज्य - फेब्रुवारी 20, 2018

भानुभाईंना न्याय मिळवून देण्याची घोषणा करणाऱ्या आमदारांच्या अटकेनंतर गुजरात संतप्त झाला

करून: अंकुर सेठी

अहमदाबाद। सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई की मौत के बाद गुजरात एक बार फिर भडक गया है। गुजरात के थानगढ़ और ऊना में दलित उत्पीडऩ की घटना पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब पाटण में दलित सामाजिक कार्यकर्ता के आत्मदाह ने गुजरात सरकार को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और कांग्रेस विधायक नौशाद सोलंकी की गिरफ्तारी से नाराज दलित युवकों ने कई जगह हाईवे जाम कर दिया तथा आगजनी की। गौरतलब है की मेवाणी ने रविवार को अहमदाबाद और गांधीनगर बंद का ऐलान किया था चूकिं पीएम मोदी की अहमदाबाद यात्रा जल्द ही और इससे पहले दलितों के आंदोलन से सरकार व प्रशासन के हाथ-पांव फूले गए हैं।

 

बता दें की दलितों को समाज की ओर से आवंटित जमीनों के पट्टे और कब्जे दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की मौत के बाद रविवार को अहमदाबाद व गांधीनगर बंद के ऐलान के बीच दलित व पुलिस के बीच टकराव की घटनाएं हुई। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी और कांग्रेस विधायक नौशाद सोलंकी की धरपकड़ से नाराज दलित युवकों ने हाईवे जाम कर दिया तथा कई जगह आगजनी की घटना हुई। उधर मृतक भानुभाई वणकर की पत्नी इंदूबेन ने जिग्नेश मेवाणी तथा अन्य दलितों नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की है। चार दिन से उपवास कर रही इंदूबेन की रविवार को हालत बिगड़ गई जिसके बाद चिकित्सकों ने उनकी जांच की।

मृतक सामाजिक कार्यकर्ता के भाई मनोज वणकर ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के समाधान के फार्मूले को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि सरकार को दी गई पांचों मांगें स्वीकारें तथा विधायक जिग्नेश व नौशाद सहित गिरफ्तार किए गए अन्य दलित नेताओं को रिहा किया जाए।

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…