घर आंतरराष्ट्रीय राजकीय झारखंड कमी गर्दीच्या प्रचारसभेत पाहू वाढती शाह !
राजकीय - राजकारण - सामाजिक - नोव्हेंबर 29, 2019

झारखंड कमी गर्दीच्या प्रचारसभेत पाहू वाढती शाह !

महाराष्ट्र में सरकार बनाने में नाकाम रही बीजेपी को अब झारखंड में भी बाज़ी पलटती नज़र आ रही है. बीजेपी को चुनाव से पहले ही हार का डर सताने लगा है. इसीलिए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह खुलेआम अपनी रैली में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह इतनी भीड़ से नहीं जीत पाएंगे.

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के चतरा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा ये 10-15 हजार लोगों से हम जीत लेंगे क्या. मुझे भी गणित आता है मैं भी बनिया हूं बेवकूफ मत बनाओ आपको एक रास्ता बताता हूं. आप करेंगे क्या? सब लोग हाथ में मोबाइल उठाकर अपने 25-25 परिजनों को फोन करो और कमल के निशान पर वोट डालने की अपील करो.

अमित शाह ने रैली में जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट डालते वक्त ये याद रखना कि वोट विधायक मंत्री या मुख्यमंत्री को चुनने के लिए नहीं डालना बल्कि यह सोचकर डालना कि झारखंड राज्य को किस रास्ते पर लेकर जाना है. लोगों से वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा कि जब भी आप वोट देने जाएं तो अस्थिर सरकार मत बनाइएगा. कभी कोई निर्दलीय राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता था. दिल्ली में कांग्रेस को करोड़ों रुपये भेजता रहता था. अस्थिर सरकार से कभी झारखंड का विकास नहीं हुआ.

इस दौरान उन्होंने राज्य में नक्सलवाद की समस्या का भी ज़िक्र किया उन्होंने वादा किया कि अगर दोबारा उनकी सरकार बनती है तो वह राज्य से नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने अपने भाषण में पिछले दिन लातेहर में हुए नक्सली हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब राज्य में बीजेपी की सरकार आने वाली है तो नक्सली अपनी खैन मनाएं.

हैरानी की बात तो ये है कि लातेहर की ये घटना बीजेपी की सरकार के दौरान ही हुई है. इसके बावजूद वह इस घटना का ज़िक्र करते हुए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. वह अपने भाषण में एक तरफ़ रघुवर दास सरकार की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि सरकार ने राज्य में नक्सलवाद को ज़मीन के 20 फीट नीचे दफना दिया है. दूसरी तरफ वह लोगों से ये कहते हुए वोट मांग रहे हैं कि उन्हें चुना जाए ताकि वह नक्सलवाद को राज्य से ख़त्म कर सकें.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुकट्विटर आणिYouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती – प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती “प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती”

चंद्रपूर, महाराष्ट्रातील अनुसूचित जाती 7 जादूटोण्याच्या संशयावरून वृद्धांना अमानुषपणे मारहाण केली

झूम करून लालू प्रसाद यांचे जीवन पहा

मोदी आणि योगी यांच्यात संघर्ष आहे का?? भाजपच्या पोस्टरमध्ये पंतप्रधान मोदींचे चित्र हरवले, हा योगायोग आहे की राजकीय संदेश? ?

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…