बाड़मेर में बहुजन आंदोलनकारियों और करणी सेना में झड़प, 20 से ज्यादा लोग घायल
बाड़मेर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST एक्ट में किए गए परिवर्तन के विरोध में बहुजन समाज द्वारा बुलाया गया भारत बंद देश के कई हिस्सों में फैला है। राजस्थान के कई शहरों में बहुजन आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ जगहों पर यह प्रदर्शन हिंसक बना दिया गया है जिसका कारण हिन्दू संगठनो की पत्थरबाजी भी सामने आई है। बाड़मेर में बहुजन समाज और करणी सेना के लोग आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ की नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। पथराव में करीब दो दर्जन लोग चोटिल हो गए।
पथराव के कारण शहर के हालात तनावपूर्ण बने हुए है। बाजार पूरी तरह से बंद है। सोमवार सुबह बाड़मेर में बाजार बंद कराने के दौरान एक स्थान पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बंद का विरोध किया। इसको लेकर बंद समर्थकों व विरोधियों के बीच तकरार बढ़ गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पथराव के कारण कई लोगों के चोट आई। इस पत्थरबाजी में लगभग दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों से स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। दोनों समुदायों के बीच के जब झड़प हुई तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को तितर-बितर कर दिया। कुछ देर बाद दोनों समुदाय लोगों का फिर से आमना-सामना हो गया। आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले बरसाए और लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया।
bharat-bandh-barmer-sc-st-act-karni-sena-stone-pelting
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…