CAA PROTEST: दरियागंज हिंसा केस में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अरेस्ट
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद शनिवार दोपहर अरेस्ट कर लिए गया है। समाचार एजेंसी PTI-Bhasha के मुताबिक, आजाद की गिरफ्तारी कल पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में भड़की हिंसा को लेकर हुई है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अरेस्ट लोगों का आंकड़ा 16 हो गया है।
इससे पहले, CAA को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें शनिवार तड़के जामा मस्जिद इलाके से हिरासत में लिया गया था। दरअसल, उन्होंने जामा मस्जिद से लेकर जंतर मंतर तक विरोध मार्च निकालने के लिए अनुमति मांगी थी, पर पुलिस प्रशासन ने इससे इन्कार कर दिया था।
CAA के खिलाफ जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च निकालने की घोषणा करने वाले आजाद पुलिसर्किमयों को झांसा देकर मस्जिद के अंदर दाखिल हुए थे, जबकि पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए उनकी घंटों तलाश करती रही थी।
उन्होंने कहा था, ‘‘हमें बलिदान देना होगा, ताकि कानून वापस लिया जाए। हम हिंसा का समर्थन नहीं करते। हम शुक्रवार सुबह से मस्जिद के अंदर बैठे थे और हमारे लोग हिंसा में शामिल नहीं थे।’’ मस्जिद के आस-पास बड़ी संख्या में तैनात पुलिस कर्मी आजाद के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग भी यहां एकत्र थे।
सीनियर पुलिस अधिकारी उनसे शुक्रवार शाम से मस्जिद से बाहर आने की अपील कर रहे थे। कई घंटों तक चले इस नाटक का अंत शनिवार तड़के करीब तीन बजकर 15 मिनट पर हुआ जब आजाद बाहर आने को राजी हो गए थे। इससे पहले, आजाद ने कहा था कि उनका समूह दिल्ली गेट के पास हुई हिंसा में शामिल नहीं था।
जामा मस्जिद के बाहर कड़ी सुरक्षा को लांघ वह कैसे यहां पहुंचे, इस सवाल पर उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह टोपी पहनकर और शॉल ओढ़कर शुक्रवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे जामा मस्जिद के अंदर गए। उन्होंने बताया था, ‘‘ मेरा नाम चंद्रशेखर आजाद है। पुलिस मुझे कैद नहीं कर सकती। मैं टोपी पहनकर और एक शॉल ओढ़कर आराम से मस्जिद में दाखिल हुआ।’’
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…