Home International कोरोना वायरस का कहर चरम सीमा पर, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल!
International - Political - Social - May 26, 2020

कोरोना वायरस का कहर चरम सीमा पर, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल!

कोरोना संकट के बीच देश में दिन प्रतिदिन दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते अब भारत कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है. देश में सोमवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मरीजों के 6977 नए मामले सामने आए हैं.

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 154 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद 4021 लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. हालांकि 57 हजार 721 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं कोरोना के इजाफे में टॉप-10 देशों की इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और फिर भारत हैं.

दुनिया के 213 देशों में 25 मई तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 96,505 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 2,826 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 4,183 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 46 हजार 434 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लाख 99 हजार 345 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी बढ़ने लगा है. जिसके बाद भारत 11वें पायदान से 10वें पायदान पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की विफलता भी साफ झलक रही है. कोरोना वायरस के संकट में सरकार की खोखली तैयारी, भारी तादाद में मजदूरों का पलायन और इस मुश्किल समय में इसके साथ राजनीति इनकी टुच्ची सोच को बयां करती दिख रही है.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !

By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …