Home Social Culture सेंसेक्स पहली बार 30,000 के पार, निफ्टी भी 9,300 अंकों के पार
Culture - Opinions - April 26, 2017

सेंसेक्स पहली बार 30,000 के पार, निफ्टी भी 9,300 अंकों के पार

बुधवार को सेंसेक्स 30,000 के आंकड़े के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गया और 83.64 अंकों की बढ़त के साथ 30,026.88 अंकों पर खुला। इधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 भी 32.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,338.95 अंकों पर खुला।

निफ्टी में मजबूती की मुख्य वजह बैंक, फाइनैंस, एफएमसीजी और टेक्नॉलजी शेयरों का शानदार प्रदर्शन है। शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एमऐंडएम, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जबर्दस्त उछाल पर रहे। ऐक्सिस बैंक के शेयरों ने बाद में 1 प्रतिशत तक की मजबूती प्राप्त कर ली जबकि विप्रो ने संभावना से ज्यादा दमदार तिमाही नतीजों की बदौलत 2 प्रतिशत की बढ़त बना ली। आज के शुरुआती कारोबार में सिप्ला, मारुति सुजुकी, हीरो मॉटोकॉर्प, एलऐंडटी, बजाज ऑटो और डॉ. रेड्डीज लैब्स को नुकसान उठाना पड़ा है।

खास बात यह है कि आज रुपया भी पिछले 20 महीने के सर्वोच्च स्तर को छू लिया। 10 अगस्त 2015 के बाद रुपया डॉलर के मुकाबले 64 का आंकड़ा छू लिया। आज रुपया 7 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 64.19 पर खुला। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैक्स सुधारों की संभावना और शानदार रिजलट्स की घोषणाओं के बीच अमेरिकी शेयर मार्केट में भी बढ़त देखी गई। इसका सकारात्मक असर एशियाई शेयर बाजारों के संवेदी सूचकांकों पर भी पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…