घर सामाजिक संस्कृती नॅशनल इंडिया न्यूजचे कार्यकारी संचालक डॉ.. मनीषा बांगर यांना कॅनडातील वैशाखी कार्यक्रमात वक्ता म्हणून आमंत्रित केले होते
संस्कृती - मे 6, 2018

नॅशनल इंडिया न्यूजचे कार्यकारी संचालक डॉ.. मनीषा बांगर यांना कॅनडातील वैशाखी कार्यक्रमात वक्ता म्हणून आमंत्रित केले होते

करून: अंकुर सेठी

ब्रैम्पटन। नेशनल इंडिया न्यूज की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर मनीषा बांगर को ओंटारियो गुरूद्वारा सिक्ख कमेटी द्वारा 7 मई को वैशाखी नगर प्रोग्राम में वक्ता के तौर पर ब्रैम्पटन शहर में आमंत्रित किया गया है। सिक्ख समुदाय विदेश में भी वैशाखी पर्व को धूमधाम से मनाता है जिसमें भारत से कई अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। सिक्ख धर्म एक ऐसा धर्म है जो शांति, भाईचारे और वंचित लोगो को ऊपर उठाने में विश्वास रखता है।

ब्रैम्पटन शहर में नेशनल इंडिया न्यूज की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर मनीषा बांगर

वैशाखी नगर कीर्तन के रूप में होने वाले इस प्रोग्राम में लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोगो के शामिल होने की संभावना है। जिसमें भारत से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। ब्रैम्पटन शहर, कनाडा का एक जाना माना शहर है जहां लाखो की संख्या में भारतीय सिक्ख रहते हैं।

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…