हीरो बने चन्द्रशेखर, शादी के निमंत्रण पत्र में बहुजन छपवा रहे तस्वीर
By: Ankur sethi
सहारनपुर। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद बहुजन क्रांति में तेजी से उभरते जा रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बहुजन युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। चंद्रशेखर को आइकन मानने वाले युवाओं की तादात तेजी से बढ़ती जा रही है। वो शादी के कार्ड्स में आजाद की तस्वीर छपवा रहे हैं।
वैसे तो आजाद इन दिनों जेल में है। सरकार द्वारा NSA के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी जो पूरी तरह गलत है।लोगों का कहना है कि वे लोग उनके यहां शादियों के निमंत्रण पत्र में चंद्रशेखर आजाद की फोटो छपवा रहे हैं। वे आजाद को अपना मसीहा बताते हुए कहते हैं कि जब से वे चंद्रशेखर से जुड़े हैं वे खुद को मजबूत महसूस कर रहे हैं।
दरअसल सहारनपुर के रहने वाले पवन गौतम की 10 मार्च को शादी है। हालाकिं आजाद से कभी नहीं मिले हैं लेकिन वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि आजाद की उपस्थित और उनके बोलने का ढंग युवाओं को आकर्षित करता है। इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुजन समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है।
वह कहते हैं कि सहारनपुर में हुई जातिगत हिंसा में आजाद का कोई हाथ नहीं था। पुलिस ने उन्हें गलत फंसाया और हमने हार नहीं मानी है जल्दी जेल भरो आंदोलन में पूरा साथ दिया जायेगा।
कहने को तो नाम ज्योति था उनका मगर ज्वालामुखी थे वह…
भारत के भावी इतिहास को प्रभावित् करने के लिए उन्नीसवे एवं बीसवे शतक में पांच महत्वपूर्ण ग्…