कोरोना: 7 लाख के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, 20 हजार के करीब मौतें
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जहां एक और संक्रामित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उतनी ही रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 24 हजार 248 नए केस सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में ही 15 हजार 350 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं, देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 53 हजार 287 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल का टेस्ट किया गया है। कोरोना के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है, भारत अब उन टॉप तीन देशों में से एक है, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राजील है।
अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश की राजधानी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जिसमें 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 71 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25 हजार से अधिक एक्टिव केस है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 707 है, जिसमें 785 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 18 हजार 761 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 8161 है।
लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल यही है की आखिर कोरोना के बढ़ते केसेस पर रोक लगेगी। लेकिन सबसे अच्छी बात अभी भी यही है की कोरोना केसेस रिकवर काफी तेजी से हो रहे है। अब देखने वाली बात ये होगी की सरकार कोरोना पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाएगी।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…