Home Social पुलिस ने बलात्कार के केस को बनाया छेड़छाड़ का मामला, नाबालिग को अगवा कर दो बार किया रेप
Social - State - January 21, 2018

पुलिस ने बलात्कार के केस को बनाया छेड़छाड़ का मामला, नाबालिग को अगवा कर दो बार किया रेप

By: Nikhil R Ramteke

महाराष्ट्र, सोलापुर। मोहोल तहसील के पोफली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 17 साल की नाबालिग लड़की का बलात्कार किए जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना जरुरी नहीं समझा। और पुलिस आरोपी को पकड़ने की वजाए पीड़िता के परिवार पर ही आरोप मढ़ दिया। इतना ही नहीं आरोपी लड़की को अगवा करके ले गया और एक सप्ताह तक उसके साथ रेप किया।

घटना 17 नवंबर 2017 की है जब पीड़ता बकरियां चराने खेतों गई थी। जानकारी के मुताबिक उसी दौरान आरोपियों ने पीड़ता को उठा लिया और पास वाले गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। चीखों की आवाज सुनकर जब पास के खेत में मवेशी चरा रहे लड़की के मामा मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

अक्षय रणश्रृंगारे, रमेश चटके, अमोल गजघाटे, अंकुश रणश्रृंगारे, भास्कर रणश्रृंगारे एसे उन संशयीत आरोपियों के नाम है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि बलात्कार के बाद जब वो पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, तो मामले में पुलिस आनाकानी करने लगी। और बलात्कार के बजाए छेड़छाड़ की मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही पुलिस पर आरोप है कि दर्ज रिपोर्ट में से आरोपियों के नाम भी हटवा दिये जिसमें मुख्य आरोपी रमेश चटके का नाम भी था।

लेकिन हैवानियत की यह कहानी यही नहीं खत्म हुई, 10 जनवरी 2018 को फिर लगभग सभी आरोपियों ने शौच के लिए गई पीड़िता को अगवा कर लिया। आरोप है कि पीड़िता को पुणे शहर के अलग-अलग जगह पर ले जाकर एक सप्ताह तक उसके साथ बलात्कार किया। वहीं इस बारे में जब फिर से पुलिस के पास परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उल्टा उन्हीं पर सवाल खड़े कर दिए।

न्याय की मांग कर रही पीडिता की मां पर ही आरोपी ने रणश्रृंगारे के परिवार पर ही उल्टा झूठे आरोप में फंसाने का केस दर्ज करवा दिया।

पुलिस के ऐसे रवैये से पीड़ित परिवार सदमें में है। महाराष्ट्र में दिनों-दिन बलात्कार की घटनाए बढ रही हैं। लेकिन सुरक्षा की नुमाइंदी करने वाली पुलिस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के बजाए आरोपियों को सरंक्षण दे रही है! और बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करने वाली सरकारें चुप चाप तमाशा देख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…