गुजरात जीत के बाद भी मुश्किल में बीजेपी, सड़कों पर उतरने को तैयार पटेल
By- Aqil Raza
गुजरात में मुश्किल से चुनाव जीत कर छठी बार सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी की राह सत्ता हासिल करने के बाद भी आसान नजर नहीं आ रही है. गुजरात बीजेपी में नंबर-2 के नेता और सूबे के डिप्टी सीएम नितिन पटेल नाराज हैं क्योंकि उन्हें मनचाहा मंत्रालय नहीं मिल सका है.
हालांकि सीएम विजय रूपाणी और बीजेपी नेतृत्व इस नारजगी के दूर होने की बात लगातार कहता आया है, बावजूद इसके गुजरात बीजेपी में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाटीदार अपने नेता के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल का समर्थन करते हुए पाटीदार नेता लालजी पटेल ने एक जनवरी को मेहसाणा बंद करने का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि ये पाटीदारों की ओर से बीजेपी हाईकमान को अल्टीमेटम है कि वो नितिन पटेल को उनका मनचाहा मंत्रालय दें, नहीं तो पाटीदार बगावत कर सकते हैं.
तो वहीं इस मौके का फायदा उठाते हुए पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि नितिन पटेल बीजेपी छोड़कर अपने 10 साथी विधायक के साथ कांग्रेस में शामिल हों हम उन्हें उनके मुताबिक पद कांग्रेस से दिलवाएंगे।
फिलहाल लालजी पटेल ने तो नितिन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की सूरत में पूरे राज्य के बंद के आह्वान की धमकी दी है. अब देखना होगा की पटेलों की इस मांग को गुजरात बीजेपी कितना वाजिब मानती है. नितिन पटेल के पद को लेकर गुजरात की राजनीति में फिर से कुछ भुचाल आने की संभावना हैं।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…